हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में आया एक और कोरोना मरीज, शिलारू में था क्वारंनटाइन

मंगलवार को शिमला में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज आने की पुष्टि हुई है. डीसी अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है.

By

Published : Jun 10, 2020, 12:13 AM IST

one more corona positive case in shimla
शिमला में आया एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज, शिलारू में था क्वारंनटाइन

शिमला : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को शिमला में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज आने की पुष्टि हुई है.
जानकारी के अनुसार 36 साल का ये व्यक्ति 30 मई को शिमला आया था. जिसके बाद उसे शिलारू में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. मंगलवार शाम को व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद इसे कोबिड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है. शिमला में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है.

बता दे कि शिमला में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 14 मामले आ चुके हैं, जिनमे से पांच मरीज एक्टिव हैं, जबकि आठ मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है, जिससे एक मरीज की मौत हुई है. जबकि प्रदेश में 445 मामले हैं.ू प्रदेशभर में 184 एक्टिव मरीज हो गए हैं. अभी तक पूरे प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details