शिमला: उपमंडल चौपाल के नेरवा में गुरुवार को एक पिकअप खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अमर सिंह उम्र 60 साल निवासी घुंटाडी के रुप में हुई है.
राजधानी के नेरवा में खाई में लुढ़की पिकअप, 1 की मौके पर मौत - उपमंडल चौपाल
उपमंडल चौपाल के नेरवा में गुरुवार को एक पिकअप खाई में जा गिरी, जिससे हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप नेरवा से सहारनपुर सेब लेकर जा रही थी. इस दौरान उपमंडल चौपाल के नेरवा से 90 किलोमीटर दूर टिक्कर धार में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ओमा पति जम्वाल ने बताया कि उपमंडल चौपाल के नेरवा में एक पिकअप खाई में जा गिरी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.