शिमला:राजधानी में रविवार को एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. 58 वर्षीय व्यक्ति 30 मई को हरियाणा से आया था और संजौली का निवासी है.
हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली में ही होम क्वारंटाइन किया गया था. वह प्रशासन की निगरानी में था. शनिवार को व्यक्ति को आईजीएमसी ट्राइस वार्ड में दाखिल किया गया था. व्यक्ति के सैंपल शनिवार को ही लिए गए थे, लेकिन रिपोर्ट रविवार शाम को आई जिसमें व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.
शिमला में अब 13 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें आठ मरीज ठीक हो गए हैं, चार अभी अस्पताल में दाखिल है, जिनका इलाज किया जा रहा है और एक मरीज की मौत हो चुकी है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है. डॉ. जनक राज ने बताया कि मरीज होम क्वारंटाइन में था और सांस लेने में दिक्कत आने के बाद आईजीएमसी में जांच के लिए आए था. जांच करने पर मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.