हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संजौली में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति का IGMC में इलाज जारी, हरियाणा से लौटा था व्यक्ति

शिमला में रविवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली में ही होम क्वारंटाइन किया गया था. वह प्रशासन की निगरानी में था.

corona case shimla, कोरोना केस शिमला
IGMC, आईजीएमसी

By

Published : Jun 8, 2020, 1:57 PM IST

शिमला:राजधानी में रविवार को एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. 58 वर्षीय व्यक्ति 30 मई को हरियाणा से आया था और संजौली का निवासी है.

हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली में ही होम क्वारंटाइन किया गया था. वह प्रशासन की निगरानी में था. शनिवार को व्यक्ति को आईजीएमसी ट्राइस वार्ड में दाखिल किया गया था. व्यक्ति के सैंपल शनिवार को ही लिए गए थे, लेकिन रिपोर्ट रविवार शाम को आई जिसमें व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

शिमला में अब 13 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें आठ मरीज ठीक हो गए हैं, चार अभी अस्पताल में दाखिल है, जिनका इलाज किया जा रहा है और एक मरीज की मौत हो चुकी है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है. डॉ. जनक राज ने बताया कि मरीज होम क्वारंटाइन में था और सांस लेने में दिक्कत आने के बाद आईजीएमसी में जांच के लिए आए था. जांच करने पर मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीडियो

उपनगर संजौली से मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है क्योंकि संजौली सबसे भीड़ भाड़ वाला इलाका है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

प्रदेश में अब तक 45861 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19900 लोग अभी भी निगरानी में है और 25961 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. वहीं, हिमाचल में अब तक 45888 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 219 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें:मक्की की फसल से कमा सकते हैं अधिक मुनाफा, कृषि विभाग ने बताए तरीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details