शिमला:न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 23 फरवरी को मंडी जिले से शुरू की गई पदयात्रा मंगलवार को शिमला पहुंच गई. जिला शिमला पहुंचने पर जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा व कार्यकारिणी ने उनका जोर शोर से स्वागत किया. अब 3 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली (old pension restoration demand) को लेकर शिमला में कर्मचारी विधानसभा के बाहर हल्ला बोलेंगे. हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से प्रदर्शन में भाग लेने वाले कर्मचारियों को लेकर चेतावनी भी दी है, लेकिन इसके बावजूद पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मंडी के सेरी मंच से शुरू हुई पदयात्रा शिमला पहुंच गई है और पदयात्रा के दौरान कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों का पूरा सहयोग मिला है. अब तीन मार्च को शिमला में प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार तीन मार्च को पुरानी पेंशन की बहाली का एलान नहीं करती है तो उग्र आंदोलन शुरू होगा.