हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संजौली कॉलेज की पार्किंग पर बना दिया टैक्सी स्टेंड, स्टाफ हो रहा परेशान

प्रदेश के एक मात्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज के स्टाफ को अपनी गाड़ियों को पार्क करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह भूमि कॉलेज प्रशासन ने अपने स्टाफ की गाड़ियों को पार्क करने के लिए रखी हुई थी, लेकिन टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने इस स्थान पर अपना टैक्सी स्टेंड बना दिया है.

By

Published : Nov 22, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 5:56 PM IST

Sanjauli college parking
संजौली कॉलेज पार्किंग

शिमला: प्रदेश के एक मात्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज के स्टाफ को अपनी गाड़ियों को पार्क करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज प्रशासन के पास गाड़ियों को पार्क करने के लिए कोई स्थान नहीं है.

कॉलेज स्टाफ की यह परेशानी टैक्सी स्टैंड बनने की वजह से बढ़ी है. गौर रहे कि संजौली कॉलेज प्रशासन की संजौली-लक्कड़ बाजार-ढली बाईपास की मुख्य सड़क के साथ जमीन है. यह भूमि कॉलेज प्रशासन ने अपने स्टाफ की गाड़ियों को पार्क करने के लिए रखी हुई थी, लेकिन टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने इस स्थान पर अपना टैक्सी स्टेंड बना दिया है.

टैक्सी स्टेंड बनने से अब कॉलेज प्रशासन के स्टाफ को अपनी गाड़ियों को पार्क करने के लिए काफी परेशानी हो रही है. संजौली कॉलेज के स्टाफ ने इसको लेकर कॉलेज प्रधानाचार्य को भी कई बार शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी लेकिन अभी तक टैक्सी स्टैंड को नहीं हटाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

संजौली कॉलेज के स्टाफ ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज के साथ बने टैक्सी स्टैंड को हटाया जाए ताकि स्टाफ को अपनी गाड़ियां पार्क करने की जगह मिल सके. बता दें कि वर्तमान में कॉलेज के स्टाफ को अपनी गाड़ियां संजौली की सड़कों पर पार्क करनी पड़ रही है. सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के कई बार पुलिस ने चालान काटे हैं.

संजौली कॉलेज के प्रधानाचार्य सी.बी. मेहता ने बताया कि संजौली ढली बाईपास सड़क पर कॉलेज की भूमि है. उन्होंने कहा कि इस भूमि पर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन वालों ने टैक्सी स्टेंड बना दिया है. टैक्सी स्टेंड हटाने के लिए कई बार प्रशासन और पुलिस को कहा गया है लेकिन अभी तक टैक्सी स्टेंड को हटाया नहीं गया है. टैक्सी स्टेंड वाली जगह पर कॉलेज के समस्त स्टाफ की गाड़ियां खड़ी की जाएंगी. इसको लेकर दोबारा से जिलाधीश शिमला और पुलिस अधीक्षक को लिखित में ज्ञापन दिया जाएगा.

टैक्सी स्टेंड के पास बनेगा फुटपाथ

नगर निगम शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत शहर की विभिन्न जगहों पर फुटपाथ और ब्यूटिफिकेशन का काम किया जा रहा है. इसी के तहत संजौली कॉलेज बाईपास रोड से संजौली आईजीएमसी मार्ग के लिए ओवरब्रिज फुट पात बनाया जाएगा. इसको लेकर ठेकेदार ने काम भी शुरू कर दिया गया था लेकिन काफी समय से यह काम बंद पड़ा हुआ है. ओवर ब्रिज फुटपाथ संजौली कॉलेज प्रशासन की जमीन से बनेगा.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर ने कहा: दिसंबर और जनवरी के महीने हो सकते हैं घातक

Last Updated : Nov 22, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details