शिमला: प्रदेश के एक मात्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज के स्टाफ को अपनी गाड़ियों को पार्क करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज प्रशासन के पास गाड़ियों को पार्क करने के लिए कोई स्थान नहीं है.
कॉलेज स्टाफ की यह परेशानी टैक्सी स्टैंड बनने की वजह से बढ़ी है. गौर रहे कि संजौली कॉलेज प्रशासन की संजौली-लक्कड़ बाजार-ढली बाईपास की मुख्य सड़क के साथ जमीन है. यह भूमि कॉलेज प्रशासन ने अपने स्टाफ की गाड़ियों को पार्क करने के लिए रखी हुई थी, लेकिन टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने इस स्थान पर अपना टैक्सी स्टेंड बना दिया है.
टैक्सी स्टेंड बनने से अब कॉलेज प्रशासन के स्टाफ को अपनी गाड़ियों को पार्क करने के लिए काफी परेशानी हो रही है. संजौली कॉलेज के स्टाफ ने इसको लेकर कॉलेज प्रधानाचार्य को भी कई बार शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी लेकिन अभी तक टैक्सी स्टैंड को नहीं हटाया गया है.
संजौली कॉलेज के स्टाफ ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज के साथ बने टैक्सी स्टैंड को हटाया जाए ताकि स्टाफ को अपनी गाड़ियां पार्क करने की जगह मिल सके. बता दें कि वर्तमान में कॉलेज के स्टाफ को अपनी गाड़ियां संजौली की सड़कों पर पार्क करनी पड़ रही है. सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के कई बार पुलिस ने चालान काटे हैं.