हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एनआईटी हमीरपुर की छात्रा पारुल बंसल को मिला 1.20 करोड़ का पैकेज, फेसबुक ने दिया ऑफर - एनआईटी हमीरपुर की प्लेसमेंट

एनआईटी हमीरपुर के छात्रों ने एक बार फिर मौजूदा शैक्षणिक वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है. जिसमें एक और छात्रा अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट में एक करोड़ से अधिक पैकेज हासिल करने में सफल हुआ है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर डुअल डिग्री प्रोग्राम की छात्रा मिस पारुल बंसल (NIT Hamirpur Student Parul Bansal) को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए मेटा लंदन यूके से 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है.

NIT Hamirpur
एनआईटी हमीरपुर की छात्रा

By

Published : Feb 11, 2022, 9:37 PM IST

हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर के छात्रों ने एक बार फिर मौजूदा शैक्षणिक वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है. जिसमें एक और छात्रा अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट में एक करोड़ से अधिक पैकेज हासिल करने में सफल हुआ है. जबकि, एक अन्य छात्रा ने भारत के भीतर प्लेसमेंट के लिए इस वर्ष का उच्चतम पैकेज हासिल किया है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर डुअल डिग्री प्रोग्राम की छात्रा मिस पारुल बंसल (NIT Hamirpur Student Parul Bansal) को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए मेटा लंदन यूके से 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है.

वह हरियाणा के यमुनानगर जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता मोहिंदर कुमार बंसल अपना खुद का व्यवसाय चलाते हैं. जबकि, उनकी माता अरुणा बंसल एक गृहिणी हैं. अब तक एनआईटी हमीरपुर के कुल सात छात्रों को वर्तमान प्लेसमेंट सत्र 2021.2022 के दौरान अमेजन, ब्लूमबर्ग, मेटा फेसबुक आदि जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में एक करोड़ रुपये से अधिक के (NIT Hamirpur student in Facebook) ऑफर मिले हैं.

वहीं, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की एक अन्य छात्रा अनन्या शर्मा को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा 41. 50 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है, जो कि एनआईटी हमीरपुर के इस प्लेसमेंट सत्र के लिए भारत के भीतर सबसे बड़ा ऑफर है. उनके पिता प्रो. राकेश शर्मा राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला कांगड़ा में बाल रोग विभाग आयुर्वेद के विभागाध्यक्ष हैं और उनकी माता कुसुम लता शर्मा वर्तमान में राजकी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुंसल में व्याख्याता इतिहास के रूप में कार्यरत हैं.

संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए और संस्थान को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है. वर्तमान वर्ष के लिए स्नातक यूजी कार्यक्रमों का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत लगभग 74 प्रतिशत तक पहुंच गया है. जिसमें विभिन्न यूजी, दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के कुल 460 छात्र पहले से ही प्लेसमेंट हासिल कर चुके हैं. संस्थान के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ने अब तक लगभग 115 कंपनियों के लिए सफलतापूर्वक भर्ती अभियान चलाया है.

ये भी पढ़ें:नशा तस्कर फरार मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अस्पताल से भागा था कोरोना संक्रमित आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details