किन्नौर: जिला के निचार खंड के तहत आने वाले डेड सुंगरा में बुधवार सुबह हुए भूस्खलन की वजह से एनएच पांच पर 29 घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप है. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिला के डेड सुंगरा में एनएच पांच अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसें इस ब्लॉक पॉइंट पर दो दिन से फंसी हुई हैं, जबकि रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन भी फंसे हुए हैं. जिला में बर्फबारी के बाद पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है और ऐसे में एनएच विभाग के कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं.