हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही पर पड़ा असर, एनएच-5 हुआ बाधित

रामपुर व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही बर्फबारी व बारिश हो रही है. जिस कारण अब राष्ट्रीय राजमार्ग 5 भी नारकंडा के पास बाधित (NH5 blocked in Rampur) हो चुका है. बर्फबारी के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो चुकी है. वहीं, बर्फबारी के बाद (Snowfall in rampur) रामपुर से शिमला जाने वाली बसों को अब वाया बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है और जैसे ही रूट बहाल होगा, वैसे ही बसें दोबारा नारकंडा होकर भेजी जाएंगी.

Snowfall in rampur
रामपुर में बर्फबारी

By

Published : Jan 4, 2022, 5:20 PM IST

रामपुर/बुशहर:रामपुर व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही बर्फबारी व बारिश हो रही है. जिस कारण अब राष्ट्रीय राजमार्ग 5 भी नारकंडा के पास बाधित (NH5 blocked in Rampur) हो चुका है. बर्फबारी के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो चुकी है. जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने बताया कि (Snowfall in rampur) रामपुर से शिमला जाने वाली बसों को अब वाया बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सुबह से ही हो रही बारिश व बर्फबारी से (Snowfall in narkanda) नारकंडा वह आस-पास का क्षेत्र बर्फबारी के कारण बाधित हो चुका है. ऐसे में अब यहां पर फिसलन का अधिक खतरा बढ़ चुका है. जिस कारण बसों को चलाना यहां से मुश्किल हो रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए अब बसों की आवाजाही वाया बसंतपुर होकर कर दी गई है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि जैसे ही मौसम साफ होगा और बर्फ को सड़क से साफ कर दिया जाएगा, वैसे ही बसों को एक बार फिर से वाया नारकंडा होकर भेज दिया जाएगा. फिलहाल वाहनों की आवाजाही (Tourist started reaching Narkanda) नारकंडा से होकर बंद हो चुकी है. वहीं, नारकंडा में बर्फबारी के चलते प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है. प्रशासन ने चेतावनी दी है की बर्फबारी के चलते सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. ऐसे में बर्फबारी के दौरान वाहन न चलाएं. वहीं, बर्फबारी के बाद काफी तादाद में पर्यटक भी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:Accident in chamba: चंबा में कार और बस में भिंडत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details