मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में मौसम के 17 नवंबर तक साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर तक प्रदेश में धूप खिली रहेगी. इस दौरान बारिश व बर्फबारी का कोई आसार नहीं हैं.
- हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद करने के लिए आज रवाना होगी टीम
आदि हिमानी चामुंड़ा मंदिर के कपाट बंद करने के लिए श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम एवं मंदिर की प्रशासनिक टीम 14 नवंबर यानि आज रवाना होगी. टीम में मंदिर का लेखाकार, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक न्यास सदस्य शामिल रहेगा. 15 नवंबर को सुबह विधिवत पूजा अर्चना कर मंदिर के चार माह के लिए बंद किए जाएंगे.
हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद करने के लिए आज रवाना होगी टीम - आज पांवटा साहिब से कांग्रेस शुरू करेगी जन जागरण अभियान
देश में बढ़ती महंगाई, चौपट होती अर्थव्यवथा, बढ़ती बेरोजगारी आदि देशव्यापी समस्याओं को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. जिसका शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 14 नवंबर को करेंगे.
आज पांवटा साहिब से कांग्रेस शुरू करेगी जन जागरण अभियान 14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. इस दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
- T-20 वर्ल्ड कप फाइनल
आज शाम खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शाम साढ़े सात बजे से दुबई में फाइनल मैच होगा. ये टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा, जब दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी.