हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: देखिए आज किन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर - नीट परीक्षा

आज माल और सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक हो सकती है. राजधानी शिमला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होने वाली प्रीपेड टैक्सी सेवा के लिए रेट निर्धारित किए जाएंगे. राजस्थान में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित होगी.

Newstoday of himachal
Newstoday of himachal

By

Published : Aug 27, 2020, 7:00 AM IST

शिमला में प्रीपेड टैक्सी प्लान की लॉन्चिग

राजधानी शिमला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होने वाली प्रीपेड टैक्सी सेवा के लिए रेट निर्धारित किए जाएंगे. प्रथम चरण में यह योजना शिमला से शुरू होगी और उसके बाद पूरे प्रदेश में यह सेवा शुरू की जाएगी. शिमला में प्रीपेड प्लान की लॉन्चिग होगी. इसे परिवनह निदेशक लॉन्च करेंगे.

कॉन्सेपट इमेज

आज होगी GST काउंसिल की 41वीं बैठक

आज माल और सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक हो सकती है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा होगी कि क्या ऐसे विकल्प निकाले जा सकते हैं, जिनसे घाटे की भरपाई की जा सके.

निर्मला सीतारमण. फाइल

NEET के छात्रों का आज से देशव्यापी धरना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वहीं, इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. छात्रों ने आज देशव्यापी धरने की घोषणा की है.

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज

राजस्थान में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

राजस्थान कैबिनेट. फाइल

उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा: शरजील इमाम से पूछताछ करेगी स्पेशल सेल की टीम

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली दंगों के मामले में औपचारिक तौर पर दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आज शरजील इमाम से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.

शरजील इमाम. फाइल

आज खुल सकते हैं बाबा बैद्यनाथ मंदिर के कपाट

झारखंड में स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की इजाजत राज्य सरकार ने दी है. हालांकि, झारखंड के लोग ही बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालुओं को इस दौरान कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर. फाइल

सुशांत सिंह मामले में आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

सुशांत सिंह मामले में CBI की कार्रवाई पर रहेगी नजर. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.

रिया चक्रवर्ती. फाइल

बदरी-केदार के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे PM के सचिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव गुरुवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों के साथ ही बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन दिल्ली रवाना हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल

प्रदेश में आज के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. आज बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट जारी जारी किया है. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होगी.

कॉन्सेपट इमेज

द ग्रेट खली का आज जन्मदिन

भारत में रेस्लिंग के महाबली यानी द ग्रेट खली आज अपना 48वां जन्मदिन मनाएंगे. रेसलिंग की दुनिया में 7 फीट एक इंच लंबे इकलौते भारतीय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली आज हिमाचल और भारत की शान बन चुके हैं. इनका मुकाबला कई बड़े पहलवानों जैसे द अंडरटेकर, जॉन सीना, केन, बिग शो आादी के साथ हुआ है.

द ग्रेट खली. फाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details