हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर - दिल्ली मानसून

हिमाचल कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई आज गुरुवार, 25 जून को सुप्रीम कोर्ट में बची हुई बोर्ड परीक्षाओं पर अपना पक्ष रखेगा. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की वर्चुअल रैली होगी.

Newstoday
हिमाचल न्यूज

By

Published : Jun 25, 2020, 6:58 AM IST

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए बीजेपी की वर्चुअल रैली

मोदी सरकार 2.0 के एक साल के मौके पर गुरुवार को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी की वर्चुअल रैली होगी, जिसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगे. वहीं, इस रैली को लेकर शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

वर्चुअल रैली. कॉन्सेपट इमेज

हिमाचल कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज

हिमाचल कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. बैठक में स्वास्थ्य महकमे की ओर से एक प्रस्तुति होगी. इसमें कोरोना वायरस के मामलों को लेकर चर्चा होगी.

हिमाचल कैबिनेट. फाइल

रूस दौरे से आज भारत लौटेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को रुस के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे. द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत जीत की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर बुधवार को सैन्य परेड में उन्होंने शिरकत की. रक्षा मंत्री आज शाम देर शाम भारत लौटेंगे.

राजनाथ सिंह. फाइल

आज खत्म हो सकता CBSE एग्जाम को लेकर असमंजस

सीबीएसई आज गुरुवार, 25 जून को सुप्रीम कोर्ट में बची हुई बोर्ड परीक्षाओं पर अपना पक्ष रखेगा. दसवीं और बारहवीं के एग्जाम को लेकर चला आ रहा असमंजस का दौर आज खत्म हो सकता है. सीबीएसई बोर्ड लंबित परीक्षाएं रद्द करने या टालने को लेकर अपना फैसला साझा कर देगा. इससे पिछली सुनवाई में अदालत से कहा था कि CBSE परीक्षा पर सरकार के आदेश का पालन करेगा.

सीबीएसई. कॉन्सेपट इमेज

मध्यप्रदेश के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा गुरुवार को दिन में तीन बजे मध्यप्रदेश की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. नड्डा की यह वर्चुअल रैली उस अभियान का हिस्सा है, जो मोदी सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में चलाया जा रहा है.

जेपी नड्डा. फाइल

पश्चिमी महाराष्ट्र में नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पश्चिमी महाराष्ट्र में आज शाम 5.30 बजे एक जन सम्मान रैली को संबोधित करेंगे. इस वर्चुअल रैली में वह मोदी सरकार की उपलब्धि पर बोलेंगे.

नितिन गडकरी. फाइल

एजुकेशन समिट का उद्घाटन करेंगे मानव संसाधन मंत्री

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज गुरुवार सुबह 11 बजे CII एजुकेशन समिट 'द रिडिफाइनिंग एजुकेशन फॉर द इमर्जिंग वर्ल्ड' का उद्घाटन करेंगे.

रमेश पोखरियाल निशंक. फाइल

ICC की बोर्ड बैठक आज, चेयरमैन पद के नामांकन पर होगी चर्चा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल बोर्ड आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक करेगा. बैठक में अगले चेयरमैन की नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा होगी. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप टी-20 विश्व कप पर फैसला अगले महीने होगा ऐसे में मुख्य एजेंडा चेयरमैन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा होगी. इस पद पर अभी भारत के शशांक मनोहर काबिज हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल बोर्ड. कॉन्सेपट इमेज

आज दिल्ली में दस्तक देगा मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ गया है. गुरुवार को मानसून के दिल्ली में दस्तक देने का पूर्वानुमान है.

दिल्ली. कॉन्सेपट इमेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details