- भारी बारिश की आशंका
बीते 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश के निचले हिस्सों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और आगे भी बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि 20 से 22 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी के मद्देनजर पर्यटकों और आम जनमानस को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है.
- कुल्लू दशहरे का चौथा दिन
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आज पांचवा दिन है. बता दें कि दशहरा उत्सव के चौथे दिन भगवान नरसिंह की जलेब धूम धाम से निकाली गई. राजा की चांननी से यह जलेब शुरू की गई और कॉलेज गेट, कला केंद्र के पीछे से होते हुए जलेब के द्वारा पूरे शहर की परिक्रमा की गई.
- शहीद का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के आतंकी हमले में शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत का अंतिम संस्कार आज होगा. शहीद नायक हरेंद्र सिंह का परिवार पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के गांव पीपल सारी में रहता है. सोमवार को लगातार हो रही बारिश के कारण शहीद हरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार नहीं हो सका.
- टी20 विश्व कप 2021
आज क्वालीफाइंग मुकाबलों में स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से मस्कट में होगा. वहीं, ओमान और बांग्लादेश के बीच शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 14 नवंबर तक चलेगा.