हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Mar 13, 2021, 6:58 AM IST

आज मौसम खराब रहेगा

प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक 14 मार्च तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. वहीं,15 मार्च से मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

मौसम का हाल

स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को लेकर बैठक

कुल्लू में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी शामिल होंगे.

गोविंद सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री(फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आज दूसरा दिन

मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आज दूसरा दिन है. इससे पहले शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सप्ताह भर चलने वाले स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

राष्ट्रपति आज से तीन दिनों तक यूपी के दौरे पर रहेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले राष्ट्रपति वाराणसी पहुंचेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा आरती में भाग लेंगे. वाराणसी प्रवास के बाद दूसरे दिन राष्ट्रपति सोनभद्र और मिर्जापुर का भी दौरा करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(फाइल फोटो)

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

नई दिल्ली में आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की होगी बैठक. चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक(फाइल फोटो)

आज नंदीग्राम और कोलकाता में किसान यूनियनों की महापंचायत

आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे किसान नेता राकेश टिकैत. नंदीग्राम और कोलकाता में किसान यूनियनों की महापंचायत को करेंगे संबोधित.

राकेश टिकैत, किसान नेता(फाइल फोटो)

आज से चार दिन बैंक रहेंगे बंद

आज से चार दिन बैंक रहेंगे बंद. 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 15 और 16 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

इंडिया लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के बीच मुकाबला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अपने अगले मैच में इंडिया लेजेंड्स का सामना आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स से होगा.

फाइल फोटो

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details