हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - bhopal curfew

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. जेपी नड्डा सुबह 10 बजे लुहणू मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह समिट इस बार वर्चुअल माध्यम से होगी.

News today of Himachal
News today of Himachal

By

Published : Nov 21, 2020, 7:09 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर आएंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. जेपी नड्डा शनिवार को सुबह 10 बजे लुहणू मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा( फाइल फोटो)

जेपी नड्डा लुहणू मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 10 बजे नड्डा का हेलीकॉप्टर बिलासुपर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद नड्डा साढ़े दस बजे एम्स साइट के लिए निकलेंगे. एम्स निर्माण साइट का निरीक्षण करेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा( फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 समिट में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह समिट इस बार वर्चुअल माध्यम से होगी. 22 नवंबर तक चलने वाली इस समिट की अध्यक्षता सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( फाइल फोटो)

पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर के पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

अमित शाह आज तमिलनाडु पहुंचेंगे

अमित शाह आज तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां वो प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों और कोर कमेटी को भी संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात और चुनावी एजेंडे पर मंथन करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह( फाइल फोटो)

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन, छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा समपन्न किया.

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा

मध्य प्रदेश के पांच शहरों में आज रात रहेगा कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में आज से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं और फैक्ट्री कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी.

राजस्थान के सभी जिलों में आज से धारा 144 लागू

राजस्थान के सभी जिलों में आज से धारा 144 लागू हो जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह निर्णय लिया गया है.

आज से शुरू होगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022

2022 फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला जाएगा. पहला मैच 21 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे अल बायत स्टेडियम में होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details