हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की बागडोर संभालने के 8 साल पूरा होने पर बीजेपी मेगा जश्न कर रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

News Today of Himachal Pradesh
आज की बड़ी खबर

By

Published : May 25, 2022, 7:08 AM IST

Updated : May 25, 2022, 7:26 AM IST

आज से जेपी नड्डा करेंगे बूथ कार्यक्रम की शुरुआत:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की बागडोर संभालने के 8 साल पूरा होने पर बीजेपी मेगा जश्न कर रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत केंद्र के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. इस बैठक में 8 साल के जश्न की आखिरी रूपरेखा तय की जाएगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (फाइल)

Gyanvapi Case: परिसर में पूजा-पाठ की मांग पर सुनवाई:ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने व पूजा-पाठ की मांग के साथ ही इसमें मुस्लिम पक्ष के प्रवेश पर रोक की मांग को लेकर दायर वाद पर बुधवार को सुनवाई होगी. सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में मंगलवार को दाखिल वाद पर 25 मई की तिथि नियत की गई है.

परिसर में पूजा-पाठ की मांग पर सुनवाई.

Terror Funding मामले में यासीन मलिक को आज हो सकती है सजा:दिल्ली की एक विशेष अदालत आतंकी फंडिंग के मामले में दोषी करार जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आज सजा सुना सकती है.

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक.

आज भारत बंद:ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करने की वजह से ये भारत बंद किया जा रहा है.

भारत बंद.

आज इमरान खान का जुलूस:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) ने पाकिस्तान सरकार के इस्लामाबाद की ओर लंबे मार्च को रोकने के फैसले के बावजूद आजादी मार्च को जारी रखने की योजना बनाई है. इसी कड़ी में इमरान खान आज 'पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़े जुलूस' का नेतृत्व करेंगे.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान.

अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस: वर्ष 1983 में अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस (international missing children day) की घोषणा की, जिसके तहत हर साल लापता होने वाले सैकड़ों बच्चों को याद किया जाता है. औपचारिक रूप से 25 मई, 2001 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस को मान्यता दी गई थी.

अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस.

कोलकाता मेट्रो की स्पेशल सेवा:आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी के लिए कोलकाता मेट्रो आज ईडन गार्डन में खेले जाने वाले मैचों के लिए विशेष मध्यरात्रि मेट्रो सेवा (Kolkata Metro Special Service) प्रदान करेगा. टी-20 मैच के बाद एस्प्लेनेड स्टेशन से दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष स्टेशन तक के लिए अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं दी गई हैं. ये रात 12 बजे तक चलेंगी. ये मेट्रो ट्रेनें रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.

कोलकाता मेट्रो की स्पेशल सेवा.

आईपीएल 2022 क्वालिफायर्स: आईपीएल 2022 के 74 मैचों में से 71 मैच खत्म हो चुके हैं, और आज आईपीएल के इस 15वें सीजन का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

आईपीएल 2022 क्वालिफायर्स.
Last Updated : May 25, 2022, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details