हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - top headline

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Oct 2, 2021, 6:58 AM IST

अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को हुआ था. उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था.

फाइल फोटो

गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्वांजलि देंगे पीएम

महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्वा सुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.

जल जीवन मिशन

राष्ट्रीय जल जीवन कोष

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय जल जीवन कोष की भी शुरुआत करेंगे, जहां कोई व्यक्ति, संस्था, कंपनी या समाजसेवी, प्रत्येक ग्रामीण परिवार, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आश्रमशाला तथा अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में नल-जल कनेक्शन प्रदान करने में मदद करने के लिए योगदान कर सकते हैं.

नरेंद्र मोदी, पीएम(फाइल फोटो)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लक्षद्वीप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री(फाइल फोटो)

हमीरपुर दौरे पर रहेंगे अनुराग ठाकुर

आज से दो दिवसीय हमीरपुर दौरे रहेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. आज दौरे के पहले दिन हमीरपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

विदेश सचिव श्रृंगला चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे श्रीलंका

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला शनिवार को चार दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका जाएंगे और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों तथा कुछ द्विपक्षीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी. विदेश मंत्रालय के बयान में शुक्रवार को यह घोषणा की गई .

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला

विधिक सेवा सप्ताह

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर के विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा सभी न्यायालयों में विधिक सेवा सप्ताह आयोजित किए जा रहे हैं. देशभर के न्यायालयों में 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों व जो लोग अपनी समस्या को लेकर कोर्ट नहीं आ पाते उन तक कोर्ट के सदस्य जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, जिसके लिए आज हाई कोर्ट परिसर से 2 मोबाइल वैन भी रवाना की जाएंगी.

इंदिरा एकादशी

अभी पितृ पक्ष चल रहा है और इस पक्ष की एकादशी का महत्व काफी अधिक है. इस तिथि पर भगवान विष्णु और पितरों के लिए भी शुभ करने की परंपरा है. जो लोग संन्यासी हो गए थे और उनकी मृत्यु हो गई, अगर उनकी मृत्यु तिथि की जानकारी नहीं है तो उनका श्राद्ध पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी पर करना चाहिए.

इंदिरा एकादशी

IPL मुकाबला

आईपीएल-2021 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 46वां मैच खेला जाना है. दिल्ली प्लेऑफ की टिकट पक्का करने के बेहद करीब है.

आईपीएल

ये भी पढ़ें:गांधी जयंती: शिमला में किसने लगवाई थी राष्ट्रपिता की प्रतिमा...कोई नहीं जानता

ABOUT THE AUTHOR

...view details