हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी (pm modi varanasi tour) बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (himachal vidhan sabha winter session) का आज चौथा दिन है. हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ (weather update himachal pradesh) होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 14, 2021, 7:04 AM IST

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुशासन पर चर्चा करेंगे पीएम

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी (pm modi varanasi tour) बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस सम्मलेन में पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के साथ सुशासन पर विस्तार से चर्चा (pm modi to discuss good governance with chief ministers) करेंगे. सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम

वाराणसी दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर वाराणसी (cm jairam thakur varanasi visit) दौरे पर हैं. आज एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

वाराणसी दौरे पर सीएम जयराम

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन

धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (himachal vidhan sabha winter session) का आज चौथा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.

हिमाचल विधानसभा

हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ (weather update himachal pradesh) होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज से मौसम करवट बदल सकता है. लाहौल स्पीति और किन्नौर (minus temperature in kinnaur) जिले में तापमान माइनस से नीचे लुढ़क गया है. जिससे पानी भी जमने लगा है.

मौसम अपडेट

राहुल गांधी की सभा को BMC की मंजूरी नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

मुंबई में राहुल गांधी की सभा को कोविड प्रोटोकॉल के तहत बीएमसी और राज्य सरकार ने मंजूरी नहीं दी है. राहुल गांधी की ये रैली ( Rahul Gandhi Rally) 28 दिसंबर को प्रस्तावित है. रैली की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने बीएमसी, मुंबई पुलिस और अन्य के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. आज बॉम्बे हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

नीरव मोदी की प्रत्यर्पण अपील पर ब्रिटेन हाईकोर्ट में सुनवाई

ब्रिटेन हाईकोर्ट (british high court) में आज भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (diamond businessman nirav modi) की प्रत्यर्पण अपील पर सुनवाई होगी. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

नीरव मोदी (फाइल फोटो)

मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती आज

हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है. इस साल मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती 14 दिसंबर (Gita Jayanti 2021) को मनाई जाएगी. एकादशी के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है.

मोक्षदा एकादशी

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

विद्युत मंत्रालय के अधीनस्‍थ ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (बीईई) की ओर से हर साल 14 दिसंबर को 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस' का आयोजन किया जाता है. इसका उद्देश्‍य ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण में भारत की उपलब्धि‍यों को दर्शाना और जलवायु परिवर्तन में कमी की दिशा में राष्‍ट्र के सर्वांगीण प्रयासों के तहत समग्र विकास की अपनी महत्‍वाकांक्षा के लिए अथक कोशिश करना है. ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण के महत्‍व के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है.

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस साल पर्यटकों की पूरी होगी व्हाइट क्रिसमस की आस! पर्यटन कारोबारियों में उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details