हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार (Pandit Sukh Ram last rites) आज मंडी में होगा. आज सुबह 11 बजे पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा जाएगा. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : May 12, 2022, 6:48 AM IST

पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार आज: पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार ( Pandit Sukh Ram last rites) आज मंडी में होगा. आज सुबह 11 बजे पार्थिव शरीर (Pandit Sukh passes away) अंतिम दर्शन के लिए मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा जाएगा. जिसके बाद हनुमानघाट स्थित श्मशानघाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार आज. (फाइल)

पीएम मोदी 'उत्कर्ष समारोह' को संबोधित करेंगे:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भरूच में आयोजित 'उत्कर्ष समारोह' को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. पीएम मोदी चार सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे.

पीएम मोदी 'उत्कर्ष समारोह' को करेंगे संबोधित. (फाइल फोटो)

वैश्विक कोविड शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वितीय वैश्विक कोविड शिखर बैठक में डिजिटली हिस्सा लेंगे, जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कर रहे हैं. बैठक में कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने के नये कदमों एवं मजबूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचा तैयार करने के बारे में चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रथम वैश्विक कोविड शिखर बैठक में 22 मई 2021 को हिस्सा लिया था.

वैश्विक कोविड शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम. (फाइल फोटो)

कुल्लू भाजपा की बैठक:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर आज जिला कुल्लू भाजपा की बैठक होगी. इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर उपस्थित रहेंगे.

कुल्लू भाजपा की बैठक.

कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन राकेश शर्मा की अहम बैठक:कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन राकेश शर्मा आज सोलन प्रेस वार्ता करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राकेश शर्मा किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी के साथ भी बैठक करेंगे. इस दौरान चुनावों के मद्देनजर चर्चा की जाएगी.

कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन राकेश शर्मा सोलन में करेंगे अहम बैठक.

एलआईसी के निवेशकों को शेयर आवंटन: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बोलियां लगाने वाले निवेशकों को कंपनी के शेयर आवंटित किए जाएंगे. शेयर बाजारों में एलआईसी के शेयर 17 मई को सूचीबद्ध होंगे.

एलआईसी के निवेशकों को शेयर आवंटन.

मौसम अपडेट: मौसम विभाग के अनुसार, तूफान असानी का असर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आज से 15 मई तक चमक गजर के साथ तेज तूफानी हवाओं चलेंगी. पूर्वी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी.

मौसम अपडेट.

मोहिनी एकादशी व्रत:मोहिनी एकादशी को सभी एकादशी तिथियों में विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. गुरुवार का दिन होने की वजह से भगवान विष्णु की पूजा का इस दिन विशेष महत्व माना गया है. पौराणिक कथा के अनुसार इसी एकादशी के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार धारण किया था, इसलिए इसे मोहिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

मोहिनी एकादशी व्रत.

आईपीएल 2022:आईपीएल 2022 का 59वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके के पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का फिर भी मौका है लेकिन मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details