हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 12, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 6:37 AM IST

किन्नौर भूस्खलन में अब तक 10 की मौत, दूसरे दिन रेस्क्यू जारी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है. 10 लोगों की मौत हो गई है. 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हादसा किन्नौर के निगुलसारी के समीप नेशनल हाईवे-पांच हुआ है. दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

दूसरे दिन रेस्क्यू जारी.

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का 9वां दिन

हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. इससे पहले बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हांगमा शुरू कर दिया. विपक्ष की ओर से सत्तापक्ष के दो मंत्रियों और दो विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि सत्तापक्ष सदन में गुंडागर्दी पर उतर आया है और कांग्रेस के विधायक जगत नेगी से हाथापाई ओर अभद्र व्यवहार किया गया.

मानसून सत्र का 9वां दिन.

भारी बारिश को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई है.

भारी बारिश को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट.

प्रधानमंत्री मोदी स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आत्मनिर्भर नारीशक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वो दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत काम करने वाले महिला एनजीओ सदस्यों से भी बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम भी ऑनलाइन मोड में होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही वो महिला सदस्यों से संपर्क स्थापित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल)

कांग्रेस के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की आज होगी बैठक

कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की आज बैठक होने वाली है. बैठक संसद भवन के कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में होने वाली है.

सोनिया गांधी. (फाइल)

कलकत्ता हाईकोर्ट में सीएम ममता की याचिका पर सुनवाई आज

कलकत्ता उच्च न्यायालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई. याचिका नंदीग्राम विधानसभा सीट पर दोबारा मतगणना कराए जाने की मांग से जुड़ी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल)

Money Laundering Case: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामलों में आज होगी सुनवाई

राजस्थान उच्च न्यायालय में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में समयाभाव के चलते 5 अगस्त को रॉबर्ट वाड्रा से जुडे़ मामले सुनवाई नहीं हो पाई थी. उच्च न्यायालय ने आगे की सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख मुकरर्र की है. आज शाम चार बजे वीसी के जरिये आगे की सुनवाई होगी.

मनी लॉन्ड्रिंग केस पर सुनवाई आज.

धरती पर आसमानी नजर

आई ऑन द स्काय के जरिए आसमान से धरती पर नजर रखी जाएगी. दरअसल, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने आज अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च की है, जिसे आई ऑन द स्काय नाम दिया गया है. कोरोना महामारी की वजह से थमी इसरो की गतिविधियों को इस लॉन्चिंग से रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पुस्तकालय दिवस आज

आज पुस्तकालय दिवस है. इसे पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एसआर रंगनाथन की याद में मनाया जाता है. देश के विभिन्न राज्यों में इसे पुस्तक प्रेमी मनाते हैं. कोरोना के दौर में ऑनलाइन स्टडीज का दौर बढ़ा है फिर भी पुस्तकों को पुस्तकालय में पढ़ने वालों की संख्या कम नहीं हुई है.

पुस्तकालय दिवस.

भारत-इंग्लैण्ड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. ऐसे में दोनों टीमों की नजर दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अपना खाता खोलना है. इंग्लैण्ड के स्टुअर्ट ब्रॉड और भारत के शार्दुल ठाकुर चोटिल हैं सो इनके खेलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है.

भारत-इंग्लैण्ड के बीच मैच आज.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का हाल: स्कूल हैं, पर पढ़ने वाले नहीं, 131 प्राइमरी स्कूलों में नहीं एक भी छात्र

Last Updated : Aug 13, 2021, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details