हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टूटू में 30 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को SDM ने दिलाई शपथ, कोरोना के प्रति जागरूक करने की अपील - शिमला न्यूज

टूटू ब्लॉक के नवनिर्वाचित प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंगलवार को टूटू विकासखंड के कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. शिमला ग्रामीण एसडीएम मनोज ठाकुर ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को पद और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 14, 2021, 8:48 AM IST

शिमलाः जिला के टूटू ब्लॉक के नवनिर्वाचित प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंगलवार को टूटू विकासखंड के कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. जहां शिमला ग्रामीण एसडीएम मनोज ठाकुर ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को पद और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई.

वहीं, इस मौके पर उन्हें बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर भी प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है. कोविड नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील भी की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना संक्रमण को लेकर अपील

जानकारी देते हुए एसडीएम मंनोज ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. जिसको देखते हुए लोगों से भी अपील की जा रही है की मास्क और सेनिटाइजेशन का प्रयोग करें.

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं, किसी भी समारोह होने पर लोगों को एसडीएम से अनुमति लेनी होगी, जिसके लिए लोग अब ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, समारोह में सिर्फ 50 लोग ही भाग ले सकेंगे और अगर कोई कानून के उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

समारोह पर प्रधान उसकी इंस्पेक्शन करेंगे

मनोज ठाकुर ने कहा कि आने वाले सभी समारोह पर प्रधान उसकी इंस्पेक्शन करेंगे. वहीं, प्रधानों को आदेश दिए गए है कि समारोह की वीडियोग्राफी करें. साथ ही ध्यान कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता हैं तो उसे होम आइसोलेशन पर रखा जाएगा और उन्हें सभी समान घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिरों को हर रोज सेनिटाइजेशन की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.

क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित

इसके अलावा पिछले दिन आए धामी के 8 पॉजिटिव केस पर उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति एक ही परिसर में थे. उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं उसके बाहर बनाए गए बफर जोन में सभी लोगो के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःमुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details