हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच NEET-2020 परीक्षा आज, हिमाचल में बनाए गए 20 सेंटर - सामाजिक दूरी

कोरोना संकट के बीच आज देशभर में आज नीट की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल में 17 परीक्षा केंद्र हमीरपुर तो 3 परीक्षा केंद्र शिमला में बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 10 हजार के करीब परीक्षार्थी नीट यूजी 2020 की परीक्षा देंगे.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 13, 2020, 8:10 AM IST

शिमला: कोरोना संकट के बीच आज देशभर में नीट-2020 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं. हिमाचल के 20 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा. सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर कोविड-19 को लेकर भी सभी तरह के प्रावधान किए गए हैं.

हिमाचल में 17 परीक्षा केंद्र हमीरपुर तो 3 परीक्षा केंद्र शिमला में बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 10 हजार के करीब परीक्षार्थी नीट यूजी 2020 की परीक्षा देंगे. परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान इस तरह से होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा सके. छात्रों को परीक्षा सेंटर पर मास्क और ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइजेशन की भी उचित व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. शौचालयों में भी सफाई की उचित व्यवस्था रहेगी.

परीक्षा के बाद सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश और निकास की अलग व्यवस्था की योजना बनाई गई है. परीक्षा हॉल के अंदर केवल बिना लक्षण वाले कर्मचारियों और छात्रों को अनुमति दी जाएगी. सभी कर्मचारियों और छात्रों को मास्क का उपयोग करने की अनुमति दी गई है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, हैंड बैग, खाने की चीजें, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, पेंसिल बॉक्स, किसी भी तरह का कोई गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. नीट यूजी 2020 की परीक्षा के लिए छात्रों का ड्रेस कोड तय किया गया है. इसके लिए जहां परीक्षा में बैठने वाली लड़कियों को चप्पल और सैंडल पहन कर आना होगा तो वहीं जूते, ऊंची एड़ी वाले सैंडल, बड़े बटन वाले कपड़े और पूरी बाजू की कमीज पहनने की अनुमति परीक्षार्थियों को नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details