हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बागवानों की बढ़ी चिंता! रामपुर में नवारु-नैनी मार्ग बंद से मंडियों के लिए भेजा गया सेब फंसा

शिमला के रामपुर में इन दिनों भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. दो दिन पहले भी रामपुर के ज्यूरी के समीप नवारु, नैनी, धराली संपर्क मार्ग बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड से बंद हो गई. इसकी वजह से लोगों के मुसीबतें भी बढ़ गई हैं.

लैंडस्लाइड से नवारु नैनी मार्ग
लैंडस्लाइड से नवारु नैनी मार्ग

By

Published : Jul 31, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 9:00 PM IST

रामपुर/शिमला: उपमंडल रामपुर के ज्यूरी के समीप नवारु, नैनी, धराली संपर्क मार्ग दूसरे दिन भी नहीं खुलने से स्थानीय लोगों और बागवानों में रोष है. लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में सेब तुड़वाने का काम जोरों पर चला है. रास्ता बंद होने की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं और वे प्रशासन से जल्द से जल्द मार्ग को बहाल करवाने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, दो दिन से रामपुर के ज्यूरी के पास नवारु, नैनी, धराली संपर्क मार्ग अवरुद्ध है. बीते रोज मशीनरी मार्ग खोलने के लिए भेजी गई थी. लेकिन वह एक घंटा भी काम नहीं कर पाई और खराब हो गई. वहीं, लोगों को अपने सेबों के खराब होने की चिंता सता रही है.

वीडियो.

नैनी निवासी जयपाल नेगी ने बताया कि मार्ग पर लगभग 3000 क्रेट सेब लोगों ने मंडी भेजने के लिए उतारे हैं. लेकिन संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों का सेब खराब होने का खतरा हो गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभाग को इस मार्ग को तुरंत खोलने के निर्देश दें और ऐसे हालात में विभाग अच्छी मशीनरी मौके पर भेजें.

बता दें कि रामपुर उपमंडल में लगातार हो रही भारी बारिश भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. इसी की वजह से यहां कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग की टीमें भी लगातार बहाल करने में जुटी हुई हैं. कई जगहों पर सड़क मार्ग बंद होने से ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से ऐसे समय में एहतियात बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:कलह की चिट्ठी: सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी वायरल, पीसीसी चीफ सहित सभी बड़े नेता निशाने पर

पढ़ें-HPU में VC को सेवा विस्तार देने पर हंगामा, NSUI और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प

Last Updated : Jul 31, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details