शिमला: प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार को भारी बारिश के कारण सड़क धंसने से एनएच-205 यातायात के लिए बंद हो गया है. सोमवार रात हुई बारिश से ज्यूडिशियल एकेडमी घंडल के पास सड़क पूरी धंस गई . जिससे सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया है. फिलहाल शिमला शहर आने के लिए ट्रैफिक को घनाहट्टी, कालीहट्टी रोड पर डाइवर्ट कर दिया गया है.
बता दें कि बिलापसुर, कांगड़ा के लिए ये मुख्य सड़क मार्ग है. सड़क के धंसने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. लोक निर्माण विभाग की टीम सड़क के मरम्मत कार्य में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है की दोपहर तक वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.