शिमला:राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्य चले हुए हैं. शिमला के माल रोड पर बने शौचालय का भी इन दिनों मरम्मत कार्य चला हुआ है जिसके कारण पिछले 6 महीनों से शौचालय बंद पड़ा (Delay in repair of Mall Road toilet) है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों, स्थानीय लोगों और आस-पास के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के विरोध में सोमवार को पूर्व पार्षद नरेंद्र ठाकुर शौचालय के बाहर धरने पर बैठ (Narendra Thakur protest against MC shimla) गए.
मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पछले 6 महीने से इस शौचालय का मरम्मत कार्य चला हुआ (repair of Mall Road toilet) है, लेकिन अभी तक इसका कार्य पूरा नहीं किया गया है, जिससे लोगों तो काफी दिक्कतें आ रही है. ऐसे में उन्होंने नगर निगम शिमला को चेतावनी देते हुए कहा कि वे एक हफ्ते के अंदर इस कार्य को पूरा करवाए नहीं तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि माल रोड पर यह एक मात्र शौचालय है.
इसके अलावा लोगों और आस-पास के दुकानदारों को दूर-दूर जाना पड़ता है. लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर (people facing problem in shimla) है. उन्होंने कहा कि शौचालय का कार्य बहुत ही कछुआ चाल से चला हुआ है. इतने समय में तो नया शौचालय बनकर तैयार हो जाता है. उन्होंने कहा कि माल रोड पर लोगों की काफी आवजाही रहती है और यहां शौचालय न होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.