हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पराला मंडी में बागवानों से मिले नरेंद्र बरागटा, कांग्रेस पर साधा निशाना - नरेंद्र बरागटा

हिमाचल सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने मंगलवार को पराला मंडी में बागवानों से मुलाकात की. इस दौरान नरेंद्र बरागटा ने उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया. नरेंद्र बरागटा ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पराला मंडी में बागवानों से मिले नरेंद्र बरागटा

By

Published : Aug 27, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 3:09 PM IST

शिमला: प्रदेश में सेब का सीजन इन दिनों जोरों पर है. ऊपरी शिमला में खोली गई मंडी पराला में इन दिनों 30 हजार सेब की पेटियां रोजाना आ रही है. लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी प्रदेश में सत्तासीन रही दोनों पार्टियों अभी तक इस मंडी में लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है.

बता दें कि पराला मंडी की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत की कवरेज लागतार जारी है, जिसके बाद सरकारी अमला और पार्टी के नेता इन दिनों बारी-बारी पराला मंडी का दौरा कर बागवानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. पूर्व में बागवानी मंत्री और मौजूदा सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने मंगलवार को पराला मंडी का दौरा किया इस दौरान उनके साथ एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा भी साथ रहे.

नरेंद्र बरागटा ने पराला में बागवानों की समस्याओं को सुना और कहा कि उनके पूर्व कार्यालय में इस मंडी को शुरू किया था लेकिन उसके बाद सरकार बदल गई. जिसके चलते कांग्रेस सरकार ने इस मंडी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने इस मंडी की अनदेखी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

पराला मंडी में बागवानों से मिले नरेंद्र बरागटा

नरेंद्र बरागटा ने कहा कि मौजूदा सरकार बागवानों के हितों के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पराला में जल्द ही एप्पल प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने हामी भर दी है. इस प्लांट के लगने से बागवानों और सरकार दोनों को फायदा हो जाएगा. इस दौरान मंडी में आ रही समस्याओं को लेकर नरेंद्र बरागटा ने कहा जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

गौरतलब है की एक महीने पहले मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन ने भी इस मंडी का दौरा कर लोगों को जल्द ही मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन एक महीने में कुछ नहीं हुआ.

Last Updated : Aug 27, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details