Assam Name Change : सीएम सरमा का ऐलान- संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप बदले जाएंगे नाम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने घोषणा की है कि असम के कई स्थानों के नाम उत्तर-पूर्वी राज्य की संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप बदल दिए (changing names to match culture traditions) जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर..
बिलासपुर: श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में 15 मार्च को गौ भक्त सम्मेलन का आयोजन
श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में आयोजित बैठक में गौशाला में पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और उनका समाधान कैसे किया जा सकता इस पर विचार रखे गए. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी बैठक में विशेष रुप से उपस्थित रहे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च को गौशाला में बड़े स्तर पर गौ भक्त सम्मेलन का (Gau Bhakt Sammelan) आयोजन किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
चन्झड़ गांव में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, उठाई ये मांग
जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते खराहल घाटी के चन्झड़ गांव में लोगों को (water problem in chanjhad village) पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (water problem in kullu) है. बीते दिन मंगलवार से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
बप्पी लाहिरी के निधन पर शोक की लहर, सीएम जयराम ने जताया दुख
मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी के निधन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया (JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI) है. बप्पी लाहिरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी (bappi lahiri passed away) थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को फिर बिगड़ गई. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.यहां पढ़ें पूरी खबर..
संत रविदास की जयंती पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों दी बधाई
संत गुरु रविदास की जयंती पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (jairam on ravidas jayanti ) ने उनको नमन किया है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु रविदास जी ऐसे महान संत थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और आमजन को शांति, सद्भाव और समानता का संदेश भी दिया''. यहां पढ़ें पूरी खबर..