हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

असम में बदले जाएंगे कई स्थानों के नाम, ऊना में पति ने की हैवानियत की सारी हदें पार, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - CM jairam on ap tour

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने घोषणा की है कि असम के कई स्थानों के नाम उत्तर-पूर्वी राज्य की संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप बदल दिए (changing names to match culture traditions) जाएंगे. नादौन में पुलिस ने 5.71 ग्राम चिट्टे के साथ (chitta recovered in hamirpur) एक युवक को पकड़ा है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

Himachal hindi news
हिमाचल की खबरें

By

Published : Feb 16, 2022, 3:01 PM IST

Assam Name Change : सीएम सरमा का ऐलान- संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप बदले जाएंगे नाम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने घोषणा की है कि असम के कई स्थानों के नाम उत्तर-पूर्वी राज्य की संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप बदल दिए (changing names to match culture traditions) जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बिलासपुर: श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में 15 मार्च को गौ भक्त सम्मेलन का आयोजन

श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में आयोजित बैठक में गौशाला में पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और उनका समाधान कैसे किया जा सकता इस पर विचार रखे गए. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी बैठक में विशेष रुप से उपस्थित रहे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च को गौशाला में बड़े स्तर पर गौ भक्त सम्मेलन का (Gau Bhakt Sammelan) आयोजन किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

चन्झड़ गांव में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, उठाई ये मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते खराहल घाटी के चन्झड़ गांव में लोगों को (water problem in chanjhad village) पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (water problem in kullu) है. बीते दिन मंगलवार से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बप्पी लाहिरी के निधन पर शोक की लहर, सीएम जयराम ने जताया दुख

मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी के निधन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया (JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI) है. बप्पी लाहिरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी (bappi lahiri passed away) थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को फिर बिगड़ गई. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.यहां पढ़ें पूरी खबर..

संत रविदास की जयंती पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों दी बधाई

संत गुरु रविदास की जयंती पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (jairam on ravidas jayanti ) ने उनको नमन किया है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु रविदास जी ऐसे महान संत थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और आमजन को शांति, सद्भाव और समानता का संदेश भी दिया''. यहां पढ़ें पूरी खबर..

सिरमौर: चुनावी साल में फिर गूंजा गिरीपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा

चुनावी साल में हाटी समुदाय के गिरीपार क्षेत्र (giripar area of sirmaur को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी वर्ष में यह मुद्दा आने वाले समय में कितना प्रभाव छोड़ेगा, क्योंकि गिरीपार के लोग अब इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

नादौन में चिट्टे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

नादौन में पुलिस ने 5.71 ग्राम चिट्टे के साथ (chitta recovered in hamirpur) एक युवक को पकड़ा है. कोर्ट ने आरोपी को वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (sp hamirpur on drug case) आकृति शर्मा का कहना है कि नशे के काले कारोबार के खिलाफ जिला में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हैवानियत की सारी हदें पार! ऊना में महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

जिला ऊना में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर (domestic violence case in una) गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.यहां पढ़ें पूरी खबर..

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार...एक व्यक्ति की मौत

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा पेश आया है. राष्ट्रीय राज्यमार्ग पांवटा-शिलाई पर तेज रफ्तार कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल हुआ (Car Accident In Paonta Sahib) है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

तिरुमाला मंदिर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, भगवान वेंकटेश्वर के किए दर्शन

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे (CM jairam on ap tour) पर हैं. सीएम जयराम ने अपनी पत्नी डॉ. साधना सिंह के साथ बुधवार सुबह भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में (Jairam Thakur visits Thirumala) पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री 17 तारीख को वापस हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें:जय माता दी: ज्येष्ठ मंगलवार को मां नैना देवी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details