शिमलाःराजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर अब बुजुर्गों को बैठने और मनोरंजन की सुविधा मिलेगी. नगर निगम रिज मैदान पर स्थित पुरानी स्टेट लाइब्रेरी के भवन में एल्डर क्लब खोलने जा रहा है.
स्टेट लाइब्रेरी में बनेगा एल्डर क्लब
निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत पहले पुरानी स्टेट लाइब्रेरी के भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा. नगर निगम ने बीते दिन भी अपने बजट में रिज मैदान पर स्थित पुरानी स्टेट लाइब्रेरी के भवन का जीर्णोद्धार करवाकर यहां बुजुर्गों के बैठने के लिए व्यवस्था करने और इस लाइब्रेरी का काम करने की घोषणा की थी. वहीं, अब नगर निगम इसको लेकर प्रपोजल तैयार कर रहा है.
बुजुर्गों के बैठने के लिए एल्डर क्लब खोलेगा MC
नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि स्टेट लाइब्रेरी शिफ्ट होने के बाद यह भवन अब खाली हो गया है और इस भवन की नगर निगम मरम्मत कर इसमे बुजुर्गों के बैठने के लिए एल्डर क्लब खोलने जा रहा है जिसमें बुजुर्गों के बैठने किताबें पढ़ने के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी. इस भवन के जीर्णोद्धार का कार्य स्मार्ट सिटी के तहत किया जाएगा. इसके लिए जल्दी प्रपोजल तैयार किया जाएगा, जिसके बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में काफी ज्यादा बुजुर्ग माल रोड रिज मैदान पर घूमते हैं और यहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इस भवन में एल्डर क्लब खुलने से बुजुर्गों को यहां पर बैठने की सुविधा मिलेगी.