हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हाउस टैक्स न देने वालों के नाम सार्वजनिक करेगा नगर निगम शिमला, 5 हजार भवन मालिक नहीं दे रहे TAX - himachal pradesh news

शिमला शहर में नगर निगम के टैक्स डिफॉल्टर्स (Municipal Corporation Shimla) पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को हाउस टैक्स की रिकवरी दर को बढ़ाने के लिए निगम के अधिकारियों ने टैक्स शाखा के कर्मचारियों के साथ हुई. बैठक में फैसला लिया है कि जितने भी लोग नगर निगम को टैक्स नहीं दे रहे हैं. इनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा. निगम की वेबसाइट पर इस नाम को डाल दिया जाएगा, ताकि शहर के लोग भी देख सकें कि निगम के टैक्स डिफाल्टर कौन हैं.

Municipal Corporation Shimla
नगर निगम शिमला

By

Published : Mar 19, 2022, 9:10 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 10:58 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में हाउस टैक्स न देने वालों की अब खैर नहीं. नगर निगम टैक्स न देने वालों के नाम सार्वजनिक करेगा और उनकी सूची बाकायदा वेबसाइट पर भी डाली जाएगी. शहर में नगर निगम के टैक्स डिफॉल्टर्स पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को टैक्स की रिकवरी दर को बढ़ाने के लिए निगम के अधिकारियों ने टैक्स शाखा के कर्मचारियों के साथ हुई.

बैठक में फैसला लिया है कि जितने भी लोग नगर निगम को टैक्स नहीं दे रहे हैं. इनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा. निगम की वेबसाइट पर इस नाम को डाल दिया जाएगा, ताकि शहर के लोग भी देख सकें कि निगम के हाउस टैक्स डिफाल्टर (Municipal Corporation Shimla) कौन हैं. किन लोगों की वजह से शहर का विकास नहीं हो पा रहा है. शहर में पांच हजार ऐसे भवन मालिक सामने आए हैं, जो लंबे समय से टैक्स नहीं दे रहे हैं. इन सब की सूची को अगले हफ्ते सार्वजनिक करने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शहर में जो लोग टैक्स नही दे रहे है उन्हें जल्द टैक्स जमा करवाने को कहा है और यदि टैक्स जमा नहीं करते हैं तो इनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे. बता दें कि साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा का बकाया सरकारी विभागों के पास है. यही नहीं शहर के राजनेताओं से लेकर बड़े लोग के नाम इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, इसलिए निगम के अधिकारी पूरी छानबीन करने के बाद ही इसे अगले 1 से 2 दिनों में सार्वजनिक करेंगे.

प्रशासन इसमें किसी भी तरह के कानूनी कार्रवाई का सामना आने वाले दिनों में न करना पड़े, इसलिए पूरी एहतियात के बाद इस लिस्ट को सार्वजनिक किया जाएगा. शिमला शहर में 30 हजार भवन मालिकों से नगर निगम को टैक्स आता है. हर साल 4 से 5 भवन मालिक निगम को टैक्स नहीं देते हैं. इस कारण निगम को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. इन भवन मालिकों की सुस्ती के चलते ये लक्ष्य निगम से दूर रहता है. इस बार निगम ने सख्ती से कार्रवाई अमल में लाता है तो निगम को बड़ी सफलता मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-होली के जश्न में खलल, गांधी चौक पर भिड़े 2 गुट, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 19, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details