शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्म दिवस के (Virbhadra Singh Birthday) अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी शिमला में भी रक्तदान शिविर और अस्पतालों में फल बांटे गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया की जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी वैसे ही शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित (Virbhadra Singh statue will be installed in ridge) की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के बड़े संस्थानों का नाम भी वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 23 जून का दिन हमेशा से ही बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. ये विकास पुरुष वीरभद्र सिंह की जन्म की तारीख है और यह पहली बार है कि उनके बिना उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. कांग्रेस कार्यालय में सभी लोग जुटे हैं और यह कांग्रेस कार्यालय भी उनकी देन है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के संतुलित विकास के लिए भावनात्मक एकता कायम करने के लिए वीरभद्र सिहं ने अपना सारा जीवन लगा दिया.