हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आग का गोला बनी कार: शिमला में चलती कार में लगी आग, दो लोग हुए घायल - आग का गोला बनी कार

शिमला में ओल्ड बस स्टैंड की तरफ आ रही एक कार में 103 टनल के समीप अचानक आग लग (car caught fire in shimla) गयी. हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. घायलों को IGMC हॉस्पिटल ले जाया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया है.

car caught fire in shimla
फोटो.

By

Published : Dec 4, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:50 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया, सुबह करीब 6:45 बजे 103 टनल के समीप एक चलती कार नंबर (UP81 CM-6052) में अचानक आग (car caught fire in shimla) लग गई. जिस कारण गाड़ी पूरी तरह जल गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का भी अभी कुछ पता नही लग पाया है. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे.


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शिमला ओल्ड बस स्टैंड की तरफ आ रही एक कार में 103 टनल के समीप सड़क पर अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते कार से आग की लंबी-लंबी लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को देते हुए राहत बचाव कार्य में जुट गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. सुबह की वक्त होने की वजह से सड़क राहगीरों और वाहनों की आवाजाही बहुत कम थी. वरना कोई बड़ा हादसा (shimla fire accident) हो सकता था.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में सवार पांच लोग यूपी के अलीगढ़ जिले के महेंद्र नगर रहने वाले हैं. सभी शिमला घूमने के लिए आए थे. हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं और तीन लोग सुरक्षित हैं. घायलों को आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए ले जाया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया है. आग से कार पूरी तरह जल गई है. पुलिस शिमला में चलती कार में आग लगने की घटना की तफ्तीश कर रही है.

अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि 103 सुरंग समीप एक यूपी नंबर की कार में अचानक आग लगने की सूचना उन्हें मिली. हादसे की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में दो लोग घायल हुए, जिन्हें आईजीएमसी ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल के चंदन से महकेगा भारत, हमीरपुर में चंदन की नर्सरी तैयार

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details