शिमला:प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है. वहीं, सड़कों पर यातायात भी ठप हो गया है.
प्रदेश में बुधवार को चार एनएच समेत 764 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप पड़ी हैं. बर्फबारी से सबसे ज्यादा यातायात शिमला और किन्नौर जिला में प्रभावित हुआ है. शिमला जोन में बुधवार को 539 सड़कें ठप हो गई हैं. वहीं, चंबा में 140 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं. इसके अलावा मंडी और कुल्लू में 81 सड़कें बंद हैं.
लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए सुबह से 369 मशीनें लगाई हैं. लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक दो एचएच और 287 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी हैं, लेकिन अन्य सड़कें अभी भी बंद है जिनको गुरुवार को खोला जाएगा. विभाग को बुधवार को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
ऊपरी शिमला के लिए देर शाम वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है, लेकिन अभी सड़कों पर फिसलन के कारण बड़े वाहन नहीं चल पा रहे. हालांकि, प्रशासन ने सड़कों पर रेत डाली है, लेकिन फिसलन होने के कारण वाहन अभी भी स्किट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा DC ने चामुंडा मंदिर का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश