हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Weather Update:, मैदानी इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी, 26 जून को मानसून देगा दस्तक - Clear weather in Himachal

हिमाचल प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम साफ बना (Clear weather in Himachal) रहेगा, जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को झूझना पड़ सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने लू चलने को लेकर अलर्ट जारी (Heat wave alert in Himachal)किया है,लेकिन प्रदेश के लिए अच्छी खबर यह है कि मानसून तय समय पर 26 जून को दस्तक देगा.

हिमाचल में 26 जून को मानसून देगा दस्तक
हिमाचल में 26 जून को मानसून देगा दस्तक

By

Published : Jun 4, 2022, 1:18 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम साफ बना (Clear weather in Himachal) रहेगा, जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को झूझना पड़ सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने लू चलने को लेकर अलर्ट जारी (Heat wave alert in Himachal)किया है. मौसम साफ रहने से प्रदेश में पारा चढ़ने लगा है. शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली रही. ऊना में अधिकतम तापमान 43 और पांवटा साहिब में 41 और बिलासपुर में 40 डिग्री दर्ज किया गया.

रात में भी छूटने लगा पसीना: मैदानी क्षेत्रों के साथ साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी गर्मी सताने लगी है. दिन के साथ -साथ रात का तापमान भी पसीना छुड़ाने लगा है. न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात के समय मौसम में गर्मी बढ़ गई. शिमला शहर में भी दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया. मौसम विभाग ने 7 जून तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने की बात कही है.

वीडियो

26 जून को मानसून देगा दस्तक:मौसम वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया 4-5 दिन तक गर्मी में लगातार बढ़ोतरी होगी. 2-3 दिनों के भीतर शिमला का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है.साथ ही प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून तय समय पर ही आने की संभावना और 26 जून को को हिमाचल में मानसून दस्तक देगा ,जिससे बारिश होने के बाद प्रदेश में पारा गिरना शुरू होगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details