शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार समय से पहले मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है. केरल में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इस बार इसकी संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही है. सोमवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई. बता दें कि (Himachal Weather Update) आगामी 3 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा. विभाग की ओर से सोमवार को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके चलते कुछ एक क्षेत्रों में बारिश हुई है और मंगलवार को भी मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को राजधानी शिमला में जमकर बारिश हुई, जबकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. वहीं, अन्य राज्यों से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटकों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 48 घंटे तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान गर्जन के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.