शिमलाः राजधानी शिमला के ग्रामीण उपमण्डल के तहत ग्राम पंचायत शकराह में बुधवार को आयोजित मॉकड्रिल में कोरोना संक्रमण संकटकाल के दौरान बचाव के तरीकों और तैयारियों की समीक्षा की गई.
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मॉकड्रिल के तहत स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए ताकि इस संक्रमण से बचाव के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जा सके.
मॉकड्रिल के पूर्वाभ्यास के दौरान आइसोलेशन, क्वारंटाइन व सेनिटाइजेशन के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया गया. उन्होंने पुलिस विभाग को इस दौरान राहत प्रबंधन व स्थिति का सामना करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के प्रति पूर्वाभ्यास के माध्यम से सामयिक जानकारी दी.