शिमलाःराजधानी शिमला के ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह रविवार को 'विधायक आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत धैणी पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा में नेहवात से न्यासर-धैणी-देवीधार सड़क को साल 2020-21 की विधायक प्राथमिकता में डाल कर इसका निर्माण करवाया जाएगा.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क की सुविधा मिलने से सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस सड़क से पाहल, धैणी, नींन, रयोग पंचायतों के लगभग 15 गांव को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा. लगभग 9 किलोमीटर की इस सड़क निर्माण पर लगभग 7 करोड़ खर्च आएगा. इस सड़क के निर्माण से बर्फबारी के दौरान रामपुर, किन्नौर के लोगों को आने-जाने के लिए वैकल्पिक सड़क सुविधा भी होगी जो साल भर खुली रहेगी.