शिमला: हिमाचल में हो रहे उप चुनाव (By-Election) को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मजबूर उम्मीदवार के बयान पर पहले जहां कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था वहीं, अब विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को नसीहत दी कि रावण ने सीता को भी मजबूर समझा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं कि प्रतिभा सिंह मजबूर प्रत्याशी हैं. इन्हें याद रखना चाहिए कि रावण ने भी सीता को मजबूर समझा था और आगे क्या हुआ वो इतिहास है.