हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में है 'खज्जल' सरकार और मंत्री भी 'खज्जल': सुखविंद्र सिंह सुक्खू - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को राज्यपाल अभिभाषण पर बोलते हुए विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार सहित मंत्रियों को खज्जल सरकार करार दिया.

MLA Sukhwinder Singh Sukhu
फोटो.

By

Published : Mar 2, 2022, 8:59 PM IST

शिमला:विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को राज्यपाल अभिभाषण पर बोलते हुए विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार सहित मंत्रियों को खज्जल सरकार करार दिया. सुक्खू (MLA Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि नए वेतनमान के मुद्दे पर जहां सरकार खुद खज्जल हुई है वहीं, उसने कर्मचारियों को भी खज्जल कर दिया है.

उन्होंने कहा कि विसंगतियों के मसले पर सरकार खुद डिसाइड नहीं कर पा रही है कि उसे क्या करना है. अभी तक अदालती कर्मचारियों को भी नए वेतनमान की घोषणा नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन भी दी जाएगी और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी हम सहारा देंगे. आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाई जाएगी.

सुक्खू ने कहा कि करुणामूलक आश्रितों को अभी तक नौकरियां (Mla Sukhu on jairam government) नहीं दी गई. वहीं, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी को कोई राहत नहीं मिली. उन्होंने कोरोना काल का डेथ ऑडिट करने की मांग को जायज ठहराया. सुंदरनगर में पेश आए शराब कांड को लेकर उन्होंने कहा कि बिना प्रशासन व पुलिस की मदद से ऐसा कांड नहीं हो सकता.

वीडियो.

उनका आरोप लगाया कि नेता के फोन पर पुलिस ने वापस दुकान में शराब रख दी. इसके किंग पिन को राजनीतिक संरक्षण दिया गया. इस मामले में अभी कोई सस्पेंड नहीं हुआ. उन्होंने हमीरपुर में सामने आए खनन माफिया को लेकर कहा कि जिसके क्रशर पुलिस ने पकड़े उस क्रशर को अब तक बंद नहीं किया गया है. उन्होंने इसमें जुर्माने को बढ़ाने व कड़ा कानून लाने की वकालत की. उन्होंने मंडी एयरपोर्ट का भी जिक्र किया और कहा कि अभी एक इंच जमीन नहीं ली जा सकी है इसलिए सरकार जुमले बेचना छोड़ दे.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: खारकीव रेलवे स्टेशन पहुंचा हमीरपुर का अनन्य, लेकिन यूक्रेन की पुलिस ने ट्रेन में चढ़ने से रोका, चलाई गोलियां

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details