शिमला:विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को राज्यपाल अभिभाषण पर बोलते हुए विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार सहित मंत्रियों को खज्जल सरकार करार दिया. सुक्खू (MLA Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि नए वेतनमान के मुद्दे पर जहां सरकार खुद खज्जल हुई है वहीं, उसने कर्मचारियों को भी खज्जल कर दिया है.
उन्होंने कहा कि विसंगतियों के मसले पर सरकार खुद डिसाइड नहीं कर पा रही है कि उसे क्या करना है. अभी तक अदालती कर्मचारियों को भी नए वेतनमान की घोषणा नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन भी दी जाएगी और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी हम सहारा देंगे. आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाई जाएगी.
सुक्खू ने कहा कि करुणामूलक आश्रितों को अभी तक नौकरियां (Mla Sukhu on jairam government) नहीं दी गई. वहीं, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी को कोई राहत नहीं मिली. उन्होंने कोरोना काल का डेथ ऑडिट करने की मांग को जायज ठहराया. सुंदरनगर में पेश आए शराब कांड को लेकर उन्होंने कहा कि बिना प्रशासन व पुलिस की मदद से ऐसा कांड नहीं हो सकता.