किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में जिला के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के सभी जनप्रतिनिधियों को अपने पंचायत के विकास के कार्यों के लिए एक्टिव रहना होगा. पंचायत के विकास के लिए प्रशासन आपके द्वार नहीं आएगा, बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासन के समक्ष जाकर गांव के विकास कार्यों के लिए धनराशि की मांग रखनी पड़ेगी.
विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया संबोधित
किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के लिए सरकार रेन डेमेज, टूटी फूटी सड़कों को ठीक करने, गांव के सिंचाई कूहल और अन्य कई विकास कार्यों के लिए लाखों की धनराशि बजट के रूप में देती है. ऐसे में पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य व जिला परिषद सदस्यों को आपस मे मिलकर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा से अनुमोदन कर इस धनराशि को पंचायत के विकास के लिए प्रशासन से मांगना होता है.