हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत प्रतिनिधियों से मिले किन्नौर विधायक, प्रशासन से धनराशि मांगने की दी सलाह - किन्नौर न्यूज

किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के लिए सरकार रेन डेमेज, टूटी फूटी सड़कों को ठीक करने, गांव के सिंचाई कूहल और अन्य कई विकास कार्यों के लिए लाखों की धनराशि बजट के रूप में देती है. ऐसे में पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य व जिला परिषद सदस्यों को आपस मे मिलकर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा से अनुमोदन कर इस धनराशि को पंचायत के विकास के लिए प्रशासन से मांगना होता है.

Jagat Singh Negi
जगत सिंह नेगी

By

Published : Jan 28, 2021, 12:55 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में जिला के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के सभी जनप्रतिनिधियों को अपने पंचायत के विकास के कार्यों के लिए एक्टिव रहना होगा. पंचायत के विकास के लिए प्रशासन आपके द्वार नहीं आएगा, बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासन के समक्ष जाकर गांव के विकास कार्यों के लिए धनराशि की मांग रखनी पड़ेगी.

विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया संबोधित

किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के लिए सरकार रेन डेमेज, टूटी फूटी सड़कों को ठीक करने, गांव के सिंचाई कूहल और अन्य कई विकास कार्यों के लिए लाखों की धनराशि बजट के रूप में देती है. ऐसे में पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य व जिला परिषद सदस्यों को आपस मे मिलकर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा से अनुमोदन कर इस धनराशि को पंचायत के विकास के लिए प्रशासन से मांगना होता है.

वीडियो रिपोर्ट

सीमावर्ती क्षेत्रों को लिए धन का प्रावधान

जगत सिंह नेगी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से धनराशि का प्रावधान होता है और यह राशि भी जिला प्रशासन के पास ही रहती है. इसका सीमावर्ती क्षेत्र के सड़क निर्माण, पैदल मार्ग निर्माण व कई दूसरे विकास कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है. सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए इस धनराशि का प्रावधान केंद्र सरकार करती है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 3 माह बाद एक बार फिर से खुले स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details