हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भगवान खुद आकर भी कहे, तो भी भाजपा में नहीं होऊंगा शामिल: MLA Anirudh Singh - विधायक अनिरुद्ध सिंह

कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह (MLA from Kasumpti Anirudh Singh) की कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन विधायक अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. भगवान खुद भी धरती पर आकर भाजपा या किसी अन्य दल में जाने के लिए कहेगा, तो भी वे कांग्रेस पार्टी को छोड़कर नहीं जाएंगे.

MLA from Kasumpti Anirudh Singh
कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह

By

Published : Jul 13, 2022, 3:41 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेता अपनी पार्टी की वफादारी छोड़ दूसरे दलों में अपना राजनीतिक भविष्य तलाशते नजर आ रहे हैं. इस बीच कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह (MLA from Kasumpti Anirudh Singh) की कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन विधायक अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा कि वे चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. भगवान खुद भी धरती पर आकर भाजपा या किसी अन्य दल में जाने के लिए कहेगा, तो भी वे कांग्रेस पार्टी को छोड़कर नहीं जाएंगे. विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वफादार हैं. उनकी पार्टी से कभी नहीं कोई नाराजगी नहीं रही. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कुछ कांग्रेस के ही लोग उनके खिलाफ गलत प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं. यह ऐसे लोग हैं, जो खुद वार्ड सरपंच का चुनाव भी जीत नहीं सकते.

वीडियो.

विधायक अनिरुद्ध सिंह (MLA Anirudh Singh) ने कहा कि उन्होंने अपने इलाके के लोगों के लिए काम किया है और भविष्य में भी काम करते रहेंगे. वह संगठन के वफादार हैं और कांग्रेस पार्टी में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वजह से जिला परिषद अध्यक्ष और उसके बाद विधायक बनाया और पार्टी के साथ उनकी पूरी निष्ठा है और चुनाव कांग्रेस पार्टी की तरफ से ही लड़ेंगे अन्य किसी दल में शामिल होने का सवाल ही नहीं बनता.

ये भी पढे़ं-गरीब परिवार की मदद के लिए मंच से उतरे सीएम जयराम ठाकुर, एक लाख रुपये की दी HELP

ABOUT THE AUTHOR

...view details