शिमला: राजधानी शिमला के साथ लगते सुन्नी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने इस संबंध में सुन्नी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. गुमशुदा लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी जिसकी उम्र 14 साल है वह 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और उसके बाद से घर वापस नहीं आई. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है ऐसे में अब बेबस पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
पिता को शक है कि, उसकी लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं, इस संबंध में डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सुन्नी से एक लड़की के लापता होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को ढूंढने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है. जल्द ही लड़की का पता लगाया जाएगा.