शिमला: कोरोना संकट के चलते जुलाई 2020 से सरकार द्वारा तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेशों को सरकार ने वापस (Order of complete ban on transfers withdrawn in Himachal) ले लिया है. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश आदेशों के अनुसार अब प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पद भरने के लिए तबादलों पर लगी रोक हटा दी गई है. कर्मचारियों के सामान्य तबादलों पर रोक जारी रहेगी. हालांकि पहले की तरह सीएम के पास ही ट्रांसफर की शक्तियां रहेंगी. मंत्री अभी भी संबंधित विभागों में ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे.
हिमाचल में मंत्री अभी भी नहीं कर पाएंगे तबादले, ट्रांसफर की शक्तियां रहेंगी सीएम के पास - Order of complete ban on transfers withdrawn in Himachal
जुलाई 2020 से सरकार द्वारा तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेशों को सरकार ने वापस (Order of complete ban on transfers withdrawn in Himachal) ले लिया है. पहले की तरह सीएम के पास ही ट्रांसफर की शक्तियां रहेंगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते जुलाई 2020 में सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है.
हिमाचल में सीएम के पास ही ट्रांसफर की शक्तियां.
Last Updated : Mar 23, 2022, 5:39 PM IST