हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में पंजीकृत श्रमिकों के खाते में सरकार ने डाले करीब 50 करोड़ रुपये: उद्योग मंत्री - बिक्रम सिंह कामगार पंजिकरण पर

प्रदेश उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने प्रदेश में कार्यरत कामगारों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में हिमाचल प्रदेश भवन और सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कामगारों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 72,857 मनरेगा कामगारों और 50,176 अन्य सन्निर्माण कामगारों को पंजीकृत किया गया है

Minister Bikram Singh
Minister Bikram Singh

By

Published : Dec 16, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:49 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने प्रदेश में कार्यरत कामगारों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में हिमाचल प्रदेश भवन और सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाएं ताकि बोर्ड के तहत प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कामगारों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 72,857 मनरेगा कामगारों और 50,176 अन्य सन्निर्माण कामगारों को पंजीकृत किया गया है जिनके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 139.45 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं.

मजदूरों के लिए शिविर आयोजित

बिक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 संकटकाल में पंजीकृत कामगारों को सहायता देने के दृष्टिगत कामगारों के बैंक खातों में दो-दो हजार स्थानांतरित किए गए. उन्होंने कहा कि इस तरह बोर्ड द्वारा 1,26,039 पंजीकृत कामगारों के बैंक खातों में 49.46 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई. उन्होंने कहा कि कामगार बोर्ड के माध्यम से श्रम विभाग ने मजदूरों के लिए शिविर आयोजित किए जिनमें उनकी जरूरत अनुसार इंडक्शन कुकर, गैस चुल्हे, साईकिल बांटे गए.

जल्द बढ़ाई जाएगी सहायता राशि

उन्होंने कहा कि यह प्रयास किए जाएंगे कि सरकार द्वारा जल्द ही कामगारों को अपने और अपने दो बच्चों की शादी के लिए दी जा रही सहायता राशि को 35,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया जाए. इसके अतिरिक्त कामगारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए बालिकाओं के लिए कक्षा एक से पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई के लिए हर साल दी जाने वाली 7,000-35,000 रुपये की सहायता राशि को बढ़ाकर 8,000-36,000 रुपये किया जाएगा. बालकों के लिए यह राशि 3,000-25,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000-27,000 रुपये की जाएगी.

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने की छावनी क्षेत्रों में प्रशासन की सराहना, कहा- राज्य सरकार को मिल रहा बेहतर सहयोग

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details