शिमला:नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट को तैयार करने में जुट गया है. इसके लिए बजट बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बजट में किस वार्ड के लिए कितना एस्टीमेट होगा, किन योजनाओं को शामिल किया जाना है. शहर के विकास के लिए क्या अहम योजनाओं को बजट में शामिल किया जाना है, इसको लेकर पार्षदों के साथ वार्ड के आधार पर सोमवार को महापौर कार्यालय में बैठक बुलाई गई.
बैठक में बजट को लेकर पार्षदों से प्राथमिकताएं लेने के अलावा शहर के विकास के लिए सुझाव भी लिए गए. बैठक में पिछले प्रस्तावों को रिव्यू भी किया गया है. पिछले बजट को प्रशासन कितना जमीन पर उतार पाया है, साथ ही निगम के आय के संसाधनों को बढ़ाने के लिए चर्चा की गई. पार्षदों ने शहर में पार्किंग पार्क बनाने के साथ ही शहर सड़कों को चौड़ा करने और नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव दिए.
पार्षद दिवाकर ने कहा कि बजट को लेकर सोमवार को नगर निगम द्वारा प्राथमिकताएं और सुझाव लिए गए और वार्ड में एम्बुलेंस सड़क बनने और सीवरेज लाइन बिछाने के साथ पार्किंग बनाने की प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि ये मांगें काफी समय से उठाई जा रही हैं, लेकिन नगर निगम मज्यात वार्ड में एम्बुलेंस सड़क नहीं बना रहा है और अब इस बजट में उम्मीद है कि निगम वार्ड में एम्बुलेंस रोड के लिए बजट का प्रावधान करे.