हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनजातीय जिला किन्नौर में मैराथन दौड़ का आयोजन, जिला आपदा प्राधिकरण अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी - मुख्यालय रिकांगपिओ

जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में गुरुवार को खेल विभाग व आपदा प्रबंधन के सहयोग से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. राथन दौड़ के बाद उपायुक्त किन्नौर ने प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रों को पुरस्कार दिया और उनका हौसला अफजाई भी किया.

मैराथन दौड़

By

Published : Oct 18, 2019, 4:49 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में गुरुवार को खेल विभाग व आपदा प्रबंधन के सहयोग से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. 84 छात्र छात्राओं को जिला आपदा प्राधिकरण अध्यक्ष गोपालचन्द ने हरी झंडी दिखाकर रामलीला मैदान से दाखो की ओर रवाना किया.

वीडियो

प्रतिभागियों ने मैराथन में रामलीला से दाखो और दाखो से रामलीला मैदान तक दौड़ लगाकर वापसी की. मैराथन दौड़ की कुल लंबाई लगभग पांच किलोमीटर थी, जिसमें लड़कों के वर्ग में पहला स्थान वीनेश चौहान, द्वितीय प्रियांश और तृतीय स्थान संदीप कुमार ने हासिल किया. इसके अलावा लड़कियों की श्रेणी में अंजू ने प्रथम स्थान,ज्योति ने द्वितीय स्थान व अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details