शिमला: हिमाचल प्रदेश के द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर सिंह ठाकुर के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने जवाहर ठाकुर से प्रतिभा सिंह और प्रदेश की महिलाओं से बयान पर माफी मांगने की मांग की है. महिला कांग्रेस ने इस तरह की बयानबाजी उपचुनाव में हार की बौखलाहट करार दिया है.
शिमला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा वनीता वर्मा ने कहा की जवाहर ठाकुर ने बयान देकर महिलाओं के प्रति अपनी सोच जाहिर की है और सभी महिलाओं को ठेस पहुंचाई है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किया और आज वे इस दुनिया में नहीं हैं. प्रदेश के लोग और उनका परिवार दुख से नहीं उभरा है. अब जब उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह आज चुनाव लड़ रही हैं, तो बीजेपी के नेता उनके खिलाफ ऐसी घटिया बयानबाजी कर रही है.