हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर के बयान पर सियासी घमासान, महिला कांग्रेस ने साधा निशाना - बीजेपी विधायक का विवादित बयान

शिमला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा वनीता वर्मा ने कहा की जवाहर ठाकुर ने बयान देकर महिलाओं के प्रति अपनी सोच जाहिर की है और सभी महिलाओं को ठेस पहुंचाई है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किया और आज वे इस दुनिया में नहीं हैं. प्रदेश के लोग और उनका परिवार दुख से नहीं उभरा है. अब जब उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह आज चुनाव लड़ रही हैं, तो बीजेपी के नेता उनके खिलाफ ऐसी घटिया बयानबाजी कर रही है.

शिमला महिला कांग्रेस अध्यक्ष
शिमला महिला कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Oct 22, 2021, 6:57 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर सिंह ठाकुर के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने जवाहर ठाकुर से प्रतिभा सिंह और प्रदेश की महिलाओं से बयान पर माफी मांगने की मांग की है. महिला कांग्रेस ने इस तरह की बयानबाजी उपचुनाव में हार की बौखलाहट करार दिया है.

शिमला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा वनीता वर्मा ने कहा की जवाहर ठाकुर ने बयान देकर महिलाओं के प्रति अपनी सोच जाहिर की है और सभी महिलाओं को ठेस पहुंचाई है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किया और आज वे इस दुनिया में नहीं हैं. प्रदेश के लोग और उनका परिवार दुख से नहीं उभरा है. अब जब उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह आज चुनाव लड़ रही हैं, तो बीजेपी के नेता उनके खिलाफ ऐसी घटिया बयानबाजी कर रही है.

उन्होंने कहा कि ये सरकार महिला, किसान और युवा विरोधी है. चुनावों में आम लोगों के मुद्दों पर बात करने के बजाय हार की बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दशत नहीं किया जाएगा.

बता दें मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि पति की मृत्यु होने पर पत्नी कम से कम एक साल तक मातम मनाती हैं. प्रतिभा सिंह राज परिवार से हैं, ऐसे में क्या आफत आ गई कि सारे नियम छोड़कर आज वह लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार हुई हैं.

ये भी पढ़ें:MLA जवाहर ठाकुर का विवादित बयान, बोले- पति की मृत्यु होने पर एक साल तक मातम मनाती है पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details