शिमलाःप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. जिससे मरीजों को अस्पताल में किसी भी तरह की ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. पहले से भी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है. वहीं, ये नया प्लांट उसकी अपेक्षा अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा.
बता दें कि अस्पताल में 900 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. हाल ही में अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन बनाने के लिए भी टैंक को स्थापित किया जा रहा था. अब इस नए प्लांट से एक समय में 1200 डी आकार के सिलेंडर भरे जा सकेंगे. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगवाए हैं, जिससे कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों को परेशानी न आए.
आईजीएमसी में प्रदेश के हर जिला से कोविड मरीज भर्ती हो रहे हैं. बाहरी राज्यों में लोग ऑक्सीजन और बेड न होने के चलते परेशान हो रहे हैं. आईजीएमसी में आने वाले समय में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, तो प्रशासन ने इसके इंतजाम कर दिए हैं.
अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी