हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार ऑफर, LIC हर महीने देगी 5 हजार रुपये - महापौर कुसुम सदरेट

एलआईसी ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को एजेंट बनने पर हर महीने 5 हजार रुपये देगा. एजेंट बनने वाले बेरोजगार युवाओं को विकास अधिकारी बनने के लिए भी 25 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है.

LIC

By

Published : Sep 2, 2019, 8:02 PM IST

शिमला: एलआईसी में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को एलआईसी एजेंट बनने पर 2 साल तक प्रति महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए एलआईसी ने एजेंटों पर प्रीमियम लाने की शर्त भी रखी है.

एलआईसी सप्ताह शुभारंभ के दौरान शिमला मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण राजदान ने कहा कि एजेंट बनने वाले बेरोजगार युवाओं को विकास अधिकारी बनने के लिए भी 25 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है. इससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि एलआईसी मंडल शिमला 2018-19 में पूरे देश मे चौथे स्थान पर रहा है. शिमला मंडल ने 2 लाख 3 हजार 251 पॉलिसी के जरिए 333.52 करोड़ प्रथम प्रीमियम आय अर्जित की है.

वीडियो

इससे पहले महापौर कुसुम सदरेट ने एलआईसी सप्ताह का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम 1 से 7 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी. शिमला के सरकारी स्कूलों में पहली से 10वीं तक प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details