हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांच वर्षीय मासूम पर तेंदुए ने किया का हमला, बच्चे को IGMC किया गया रेफर

रामपुर में मंगलवार देर शाम ग्राम पंचायत चवाई में तेंदुए ने पांच वर्षीय मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए चवाई लाया गया. इसके बाद आनी सिविली अस्पताल से बच्चे को आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है.

Leopard attacked on child
Leopard attacked on child

By

Published : Jul 15, 2020, 3:41 PM IST

रामपुरः उपमंडल रामपुर के क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने और खेतों में काम करने से घबरा रहै हैं. इसी बीच मंगलवार देर शाम ग्राम पंचायत चवाई में तेंदुए ने पांच वर्षीय मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

बताया जा रहा है कि घटना देर शाम उस समय घटी जब घायल बच्चे की मां गाय का दूध निकालने गौशाला गई थी, उस समय बच्चा बाहर टहल रहा था और अपनी मां के पास जा रहा था. इसी दौरान अचानक तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया.

बच्चे की चीखें सुनकर तुरन्त माता-पिता वहां आए और बीच-बचाव में तेंदुआ बच्चे को वहीं छोड़ कर भाग गया. बच्चे के सिर पर चोटें आई हैं. बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए चवाई लाया गया. इसके बाद तुरन्त सिविल अस्पताल आनी ले जाया गया है.

गौरतलब है कि करीब तीन महीने पहले बजी चवाई के सुमा गांव में तेंदुए ने घात लगाकर तीन वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला किया था जिससे बच्ची की मौत हो गई थी. इसके अलावा पालतू जानवरों को भी आए दिन तेंदूआ नुकसान पहुंच रहा है. तेंदूए की बढ़ते हमले चिंता का विषय है. बीती रात भी चवाई में तेंदुए के हमले के बाद लोग डरे हुए हैं.

वहीं, वन विभाग के आरओ चवाई तेज सिंह ने कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी मिली है. बच्चे को आनी अस्पताल ले जाया गया है. तेंदुए ने बच्चे को जख्मी किया है. बच्चे को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है. वहीं, वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने और रात को घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में सियासी घमासान पर विक्रमादित्य ने जताई चिंता, 'नहीं दोहराई जानी चाहिए मध्य प्रदेश की कहानी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details