हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निर्माणाधीन शिल्हा टनल में एक बार फिर रिसाव, मलबा व पानी आने से मची अफरा-तफरी - sdm kullu on shilha tunnel

निर्माणाधीन शिल्हा टनल (under construction shilha tunnel) में एक बार फिर रिसाव (leakage in shilha tunnel) हुआ है. टनल के भीतर मलबा और पानी आने से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों ने भाग कर जान बचाई. इस बारे में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला (sdm kullu on shilha tunnel) ने बताया कि टनल में रिसाव की सूचना मिली है. किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

leakage in shilha tunnel
शिल्हा टनल में रिसाव

By

Published : Apr 16, 2022, 6:38 AM IST

कुल्लू: एनएचपीसी चरण दो (NHPC Phase II) की मणिकर्ण घाटी के शिल्हा में निर्माणाधीन टनल (under construction shilha tunnel) में एक बार फिर रिसाव (leakage in shilha tunnel) हुआ है. शुक्रवार देर रात को टनल के भीतर भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया. टनल के भीतर मलबा और पानी आने से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों ने भाग कर जान बचाई. सोशल मीडिया (video viral in social media) पर इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में टनल के भीतर लोगों के चिल्लाने की भी आवाजें आ रही हैं, लेकिन इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. एक सप्ताह पहले भी टनल में रिसाव हुआ था, जिसमें टनल का निर्माण कर रही कंपनी की मशीनरी को नुकसान पहुंचा था. पानी के रिसाव से टनल के अंदर दलदल बन गया है. लगातार जगह-जगह हो रहे रिसाव के कारण निर्माण कार्य भी समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है.

उधर, इस बारे में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला (sdm kullu on shilha tunnel) ने बताया कि टनल में रिसाव की सूचना मिली है. किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, मशीनरी को नुकसान हुआ है. अभी तक कारणों का पता नहीं लग पाया है. बार-बार रिसाव कैसे हो रहा है इसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: टारिंग के चलते बंद रहेगी विक्ट्री टनल, DC ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details