शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर जहां कर्मचारी ओल्ड पेंशन धरने पर डटे हुए हैं वहीं, विधानसभा के अंदर भी कर्मचारियों का मामला गरमाया हुआ है. विधानसभा के अंदर विपक्ष ने कर्मचारियों पर वाटर कैनन और लाठी चार्ज करने पर जमकर हंगामा किया और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों पर किसी भी तरह का जुल्म सहन नहीं किया जाएगा.
सदन में हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 5 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. जिसके चलते विपक्ष सदन से नारेबाजी करते हुए बाहर आ गए. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों के प्रति जो सरकार का दृष्टिकोण है वह अमानवीय है. विधानसभा आ (Mukesh Agnihotri on Jairam Government) रहे कर्मचारियों को रोकने के लिए पूरी फोर्स लगा दी है. प्रदेश के विकास में कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है और उन्हीं कर्मचारियों पर इतनी ठंड में वाटर कैनन से पानी छोड़ा जा रहे है. पुलिस से लाठियां चलवाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-प्रतिनिधि आएं और अपनी मांग रखें, आंदोलित होकर नहीं होगा समस्या का समाधान: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर